ये हॉर्स ट्रेडिंग नहीं बल्कि एलिफेंट-ट्रेडिंग है, हम बहुमत साबित करेंगे – पीसी शर्मा
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज कमलनाथ सरकार की अग्नि परिक्षा होनी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करने को कहा हैं। इन सबके बीच दावों का एक दौर शुरू हो गया हैं। कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा दावा किया हैं। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हमारे पास 105 विधायक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर हाल में फ्लोर टेस्ट पास करेगी। हम सब एकजुट है और हमारे पास बहुमत का आंकड़ा हैं।
मंत्री पीसी शर्मा ने इस पुरे घटनाक्रम में कहा कि ये हॉर्स ट्रेडिंग नहीं बल्कि एलिफेंट-ट्रेडिंग हैं। बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि इन सारी कोशिशों के बावजूद कांग्रेस के पास बहुमत है और वो आज इसे साबित करेगी।
वहीं उन्होने ये भी कहा कि बीजेपी के कुछ विधायक भी उनके संपर्क में हैं और फ्लोर टेस्ट में सारी बात सामने आ जाएगी।