दिग्विजय सिंह ने मानी हार, कहा नहीं है हमारे पास बहुमत का आंकड़ा, सीएम देंगे इस्तीफा?
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कमलनाथ सरकार के लिए आज बेहद खास दिन होने वाला हैं। आज कमलनाथ सरकार को फ्लोर पर बहुमत साबित करनी हैं। हालांकि उससे पहले दोपहर 12 बजे सीएम कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना ये जा रहा है कि वो आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि अभी सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही हैं।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ये मान लिया है की अब सरकार के पास बहुमत का आकड़ा नहीं हैं। उन्होने कहा है कि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है और ऐसे में देखना होगा कि अब क्या होता हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब यह सीएम कमलनाथ के ऊपर है कि वे इस्तीफा दें या फ्लोर टेस्ट कराएं। दिग्विजय सिंह ने आगे बीजेपी पर पैसे और सत्ता के दम पर बहुमत वाली सरकार को अल्पमत में लाने का आरोप लगाया हैं।