यूक्रेन पर रूस के हमले का 18वां दिन, मिलिट्री बेस पर दागीं 8 मिसाइलें, अब तक 13 हज़ार सैनिकों की मौत
इंटरनेशनल डेस्क : रूस-यूक्रेन जंग का आज 18वां दिन है। बताया जा रहा है कि रूस ने रविवार को पश्चिमी यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क एयरपोर्ट पर हमले किया हैं। इसके अलावा यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में लीव शहर के पास मौजूद एक मिलिट्री बेस पर रूस ने 8 मिसाइलें दागीं हैं।
कहा जा रहा है कि रूसी सेना यूक्रेन की कैपिटल कीव के सेंटर प्वॉइंट से महज 16 किलोमीटर दूर तक पहुंच गई हैं। यहां यूक्रेनी छापामार दलों के साथ रूसी सेना की स्ट्रीट-टु-स्ट्रीट फाइट चल रही है, लेकिन रूसी सेना फिलहाल भारी पड़ रही है।
वहीं, कीव के करीब रूसी सेना के हमले में 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला पेरेमोहा गांव से महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे काफिले के ऊपर ग्रीन कॉरिडोर एरिया में किया गया।
इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपतिन वोल्दोमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि अब तक लड़ाई में उनके करीब 1,300 सैनिकों की मौत हो चुकी है। यह पहला मौका है जब यूक्रेन सरकार ने अपने सैनिकों के मारे जाने का ऑफिशियल अनुमानित आंकड़ा जारी किया है।