पकड़े गए चार पत्रकार, कवरेज के दौरान वारदात को दिया अंजाम
उज्जैन/प्रियंक केशरवानीः- प्रदेश में महाकाल कि लगरी से मशहूर शहर उज्जैन के सुभाष नगर में महिला से रूपए एवं मंगलसूत्र लूटने का मामला सामने आया है और इस वारदात को अंजाम देने वाले निकले चार पत्रकार जनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दो दिन पहले कथित रूप से पत्रकार कहे जाने वाले देह व्यापार की सूचना मिलते ही कवरेज करने गए थे। इस दौरान उन्होंने एक जोड़ा को संदिग्ध रूप में देखा जिसके बाद पत्रकारों ने ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दी।
उज्जैन में चार कथित पत्रकारों द्वारा एक महिला के साथ ब्लैकमेंलिग और लूट का मामला सामने आया है। घटना इंदौर रोड़ की पाश कालोनी सुभाष नगर की है। दो दिन बाद पीड़ित महिला ने थाना नीलगंगा में शिकायत दर्ज कराई। सीएसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र परमार, ओमप्रकाश पाल, शुभम बमने औऱ पूजा सोलंकी के खिलाफ लूट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।