जब शिवराज के मंत्री ने दिया ये बयान, बना मुसीबत, कांग्रेस ने घेरा…
सीहोर : मध्य प्रदेश के वित्त एवं आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के एक बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, शनिवार को मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीहोर पहुंचे थे, जहां केंद्र सरकार की तारीफ करते करते वो एक बयान ऐसा दे बैठे जो उनके लिए अब मुसीबत का सबब बन गया है। वहीं, कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर मंत्री को घेरने का काम शुरू कर दिया है।
दरअसल, कार्यक्रम में शामिल जनता को संबोधित करने के दौरान मंत्री जगदीश देवड़ा इतिहास के झरोखों में खो गए। मंत्री जी ने देशभर में फैली सड़कों के जाल का क्रेडिट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दिया और कहा कि इतिहास में जिस तरह से मध्ययुगीन शासक शेरशाह सूरी ने सड़कें बनवाई थी, उसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने यह काम शुरू किया।
वहीं, मंत्री जगदीश देवड़ा के इस बयान पर कांग्रेस ने मंत्री देवड़ा को आड़े हाथों लेने में ज़रा भी देरी नहीं लगाई।
कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि “मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल किसी नगीने से कम नहीं है। लेकिन अबकी बार आबकारी विभाग, जिसके अंतर्गत शराब आती है, उस विभाग मंत्री ने यह बयान दिया है। अटल जी की तुलना पहली बार भाजपा के मंत्री ने ऐसे व्यक्ति से की है जो बाबर का सैनिक था और जिसे बाबर ने प्रमोशन देकर सेनापति बनाया था।