सभी खबरें
भाजपा विधायक ने कर दिया "गोडसे जी " का सम्मान ,कह दी ये बड़ी बात
भाजपा विधायक ने कर दिया “गोडसे जी ” का सम्मान ,कह दी ये बड़ी बात
छत्तीसगढ़: बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने 3 सितंबर को नाथूराम गोडसे को ‘जी’ कह डाला जिसे लेकर राजनीती फिर गर्मा गई
CM भूपेश बघेल ने कहा लगाये “गोड़से मुर्दाबाद के नारे “
- CM भूपेश बघेल ने अपने भाषण में कहा कि ‘गोडसे जी’ की निंदा करनी चाहिए और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगने चाहिए
- यदि अगर वह गोडसे की विचारधारा जानना चाहते हैं ,तो पहले उन्हें यह साफ करना चाहिए कि यह विधानसभा सेशन महात्मा गांधी जी के लिए है या गोडसे जी के लिए? सीएम ने कहा गोडसे पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन औऱ बढ़ा सकते हैं.
- इससे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा था,
- वह तब ही यह मानेंगे कि बीजेपी और आरएसएस महात्मा गांधी के आदर्शों को मानती है जब दोनों गोडसे मुर्दाबाद कहना शुरू कर देंगे. गोडसे, सावरकर का चेला था और सावरकर ने महात्मा गांधी की हत्या की साजिश रची थी, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है.
- चालू रहा ट्विटर वार (बीजेपी -कांग्रेस )
- ट्विटर पर अजय चंद्राकर और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की बीच इस मसले पर बहसबाज़ी जारी है.
- “गोडसे जी “को लेकर बवाल
- जब “गोडसे जी “लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विवाद बढ़ा तो सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह दिवंगत आत्मा का असम्मान कैसे करेंगे.
- गोडसे ‘जी’ को लेकर सवाल पर अजय ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए , सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह दिवंगत आत्मा का असम्मान कैसे करेंगे.
- फिर सवालों पे सवाल ,जारी है ट्विटर वॉर
- लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी को इस पर आपत्ति है तो दिग्विजय सिंह के द्वारा आतंकियों को ओसामा जी, हाफिस सईद जी कहकर संबोधित करने के लिये क्या कहेंगे?