MP Corona Third Wave : प्रदेश सरकार ने दिए ये बड़े संकेत, आने वाले दिनों में….
भोपाल : मध्यप्रदेश में अब कोरोना की रफ़्तार धीमी होती नज़र आ रहीं है। हालांकि, भोपाल-इंदौर ऐसे शहर है जहां अभी भी कोरोना के नए नए मामलें सामने आ रहे है। जो फ़िलहाल चिंता का विषय ज़रूर है, लेकिन इन सबके बीच राहत की बात यह भी सामने आई है कि जो पाबंदियां पूर्व में लगाई गई थी, अब उसे हटाया जा सकता है।
मप्र में अभी ये पाबंदियां बरक़रार
- नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे लगाया गया है।
- यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के घूमता मिले, तो उसके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की जाए।
- थिएटर, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, क्लब, कोचिंग क्लासेस, स्कूल-कॉलेज, मॉल, दुकान पर जाने के लिए दोनों डोज का सर्टिफिकेट अनिवार्य किया।
- शादी समारोह में 250 लोग शामिल हो सकेंगे।
- शव यात्रा में सिर्फ 50 लोग शामिल हो सकेंगे ।
- रैली, जुलूस पर लगाई रोक।
- सभी प्रकार के मेले (धार्मिक, व्यवसायिक) प्रतिबंधित किए गए।
- बंद हाल में 50 हाल की क्षमता से 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति के ही आयोजन की शर्त लागू की गई।
ये पाबंदियां ऐसी है जो वर्तमान समय में भी लागू है। लेकिन चूंकि कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रहीं, ऐसे में प्रदेश सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि कोराेना को लेकर यही स्थिति बनी रही, तो जल्द ही संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियां कम की जा सकती हैं। इसमें शादी समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की शर्त भी खत्म की जा सकती है।
इससे पहले सरकार ने 14 जनवरी को कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूलों बंद किए गए थे। यह पाबंदी 31 जनवरी को खत्म कर 1 फरवरी से छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ वापस खाेल दिए गए है। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर लगाई रोक हटा ली है। गुरुवार से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रदेश भर में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा सकेंगे। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं।
माना जा रहा है आने वाले दिनों में और राहत दी जा सकती है।