MP Corona Third Wave : प्रदेश सरकार ने दिए ये बड़े संकेत, आने वाले दिनों में…. 

भोपाल : मध्यप्रदेश में अब कोरोना की रफ़्तार धीमी होती नज़र आ रहीं है। हालांकि, भोपाल-इंदौर ऐसे शहर है जहां अभी भी कोरोना के नए नए मामलें सामने आ रहे है। जो फ़िलहाल चिंता का विषय ज़रूर है, लेकिन इन सबके बीच राहत की बात यह भी सामने आई है कि जो पाबंदियां पूर्व में लगाई गई थी, अब उसे हटाया जा सकता है। 

मप्र में अभी ये पाबंदियां बरक़रार 

ये पाबंदियां ऐसी है जो वर्तमान समय में भी लागू है। लेकिन चूंकि कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रहीं, ऐसे में प्रदेश सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि कोराेना को लेकर यही स्थिति बनी रही, तो जल्द ही संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियां कम की जा सकती हैं। इसमें शादी समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की शर्त भी खत्म की जा सकती है।

इससे पहले सरकार ने 14 जनवरी को कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूलों बंद किए गए थे। यह पाबंदी 31 जनवरी को खत्म कर 1 फरवरी से छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ वापस खाेल दिए गए है। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर लगाई रोक हटा ली है। गुरुवार से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रदेश भर में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा सकेंगे। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं। 

माना जा रहा है आने वाले दिनों में और राहत दी जा सकती है। 

Exit mobile version