ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
भोपाल/निशा चौकसे:- मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर पंचायत चुनाव रद्द होने के बाद लगातार सियासी घमासान जारी है. वहीं पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर बयानबाजी करने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस भाजपा पर लगातार हमलावर है कांग्रेस का कहना है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म होने के लिए भाजपा जिम्मेदार है. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया से चुनाव ना कराकर मिले हुए अधिकार को छीनने का काम किया है. जो की सही नहीं है. साथ ही उन्होंने भाजपा को ओबीसी विरोधी बताते हुए लोगों की भावनाओं को दबाने का काम करने का आरोप लगाया.
बता दें कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण वर्ग पर मध्य प्रदेश सरकार की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट फिर से सुनवाई करेगी. इसके पहले कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के केस का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश सरकार की मूल याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.