सभी खबरें

सरपंच पहुंचे बीजेपी कार्यालय,CM शिवराज से मुलाकात के लिए अड़े

  • वित्तीय अधिकार छीने जाने से हैं नाराज
  • पंचायत चुनाव टलने से थमा गांवों का विकास
  • CM शिवराज सिंह से मिलने का समय मांगा

भोपाल/पीयूष परमार

मध्यप्रदेश में लगातार टल रहे पंचायत चुनावों से आक्रोशित सरपंच बड़ी संख्या में आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने अपना रोष प्रकट किया साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का वक्त मांगा.यह लोग सरपंच कल्याण समिति के सदस्य हैं जो अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं. सरपंचों का कहना है की लगातार चुनाव टलने के कारण गांव का विकास रुका हुआ है साथ ही वित्तीय अधिकार छीने जाने के कारण ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले तमाम विकास कार्य अवरुद्ध हो चुके हैं इसलिए सीएम शिवराज से यह निवेदन है कि जल्द से जल्द सरपंचों के वित्तीय अधिकार वापस लौटाए जाएं साथ ही पंचायत चुनावों को जल्द से जल्द संपन्न करवाए जाएं.

सियासी आरोप नहीं थम रहे

 बता दें कि मध्य प्रदेश में 27 फ़ीसदी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंचायत चुनाव मध्यप्रदेश में निरस्त हो चुके हैं. जिसको लेकर मध्य प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है.दोनों ही सियासी दल अपने अपने सियासी नफा नुकसान के लिए चुनाव टलने पर एक दूसरे के ऊपर आरोप मढ़ने में तैनात हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button