उपचुनाव से पहले 8 तहसीलदार व 21 नायब तहसीलदारों को हटाया, सबसे ज़्यादा खंडवा लोकसभा क्षेत्र से… देखें लिस्ट
- उपचुनाव से पहले तबादलों का सिलसिला जारी
- चुनावी क्षेत्रों में किए जा रहे है तबादलें
- खंडवा लोकसभा क्षेत्र में बदले गए 4 तहसीलदार व 12 नायब तहसीलदार
भोपाल : मध्यप्रदेश की 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 2 नवंबर को नतीजे आने है। लेकिन उस से पहले ही प्रदेश में सियासत का दौर शुरू हो गया है। बता दे कि शुक्रवार देर शाम इन चुनावी क्षेत्रों से 8 तहसीलदार व 21 नायब तहसीलदारों को हटा दिया गया है। इसमें से ज्यादा खंडवा लोकसभा क्षेत्र से 4 तहसीलदार व 12 नायब तहसीलदारों को बदला गया है। जिसके आदेश जारी किए जा चुके हैं।
इधर, मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सरकार को निर्देश दिए थे कि उप चुनाव वाले क्षेत्रों में 3 साल से पदस्थ व गृह जिले वाले अफसरों को तत्काल हटाया जाए। इसको लेकर राजस्व विभाग ने इस नियम के दायरे में आने वाले तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की एक सूची बनाकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा को भेजी थी। जिसे आयोग ने गुरुवार को स्वीकृित दे दी थी। राजस्व विभाग ने शुक्रवार को तबादला सूची जारी कर दी है।
बता दे कि अब इनके स्थान पर अन्य जिलों में पदस्थ अफसरों को भेजा गया है।