जिन सड़कों की तुलना मुख्यमंत्री US की सड़कों से करते हैं उनकी ये है हक़ीक़त, 22 किलोमीटर रोड पर 268 करोड़ खर्च, पर क्वालिटी जीरो
- स्मार्ट रोड के बाद अटल पथ और माता मंदिर से न्यू मार्केट रोड में खामियां
- स्मार्ट सिटी में 22 किलोमीटर रोड पर 268 करोड़ खर्च
- नहीं है सड़कों की क्वालिटी की गारंटी
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूनाइटेड स्टेट के दौरे में यह बात कही थी कि जब वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर उतरे तो उन्हें ऐसा लगा कि मध्य प्रदेश की सड़कें न्यूयॉर्क की सड़कों से ज्यादा बेहतरीन है. विदेश जाकर मुख्यमंत्री ने यह बयान तो दे दिए पर असल में अगर मध्य प्रदेश की सड़कें देखें तो जर्जर स्थिति है.
राजधानी में स्मार्ट सिटी कंपनी केवल 22.7 किलोमीटर सड़क पर 267.9 करोड रुपए खर्च कर रही है.43 करोड रुपए की स्मार्ट रोड और अन्य 40 करोड़ रूपए की बुलेवर्ड स्ट्रीट सहित अन्य सड़कों की स्थिति देखकर कोई भी कह सकता है कि यह सिवाय फिजूलखर्ची के अलावा और कुछ भी नहीं है.
सड़कों के क्वालिटी की गारंटी भी जीरो है.
स्मार्ट रोड के एक हिस्से में डामर की परत उखड़ गई है.स्मार्ट सिटी एरिया में न्यू मार्केट के आसपास जो सड़कें बनी हैं उन्हें मौजूदा सड़कों की तुलना में 3 फीट ऊंचा उठा दिया है. जिसकी वजह से बीएसएनएल व एलआईसी के दफ्तरों में पानी जमा हो रहा है.
आए दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ऐसी बदहाल सड़कें देखने को मिल ही जाती हैं. हालांकि स्मार्ट सिटी के सीईओ अंकित अस्थाना का कहना है कि स्मार्ट सिटी की सभी निर्मित और निर्माणाधीन सड़कों का हमें उपयोग कर रहे हैं जो सड़कें तैयार हो गई हैं. परफॉर्मेंस गारंटी के तहत उन्हें कांट्रेक्टर से दुरुस्त कराया जाएगा. शेष सड़कों में भी जहां जरूरत होगी बदलाव करेंगे लेकिन यह सब बरसात के बाद ही हो सकेगा..