एक्टर प्रकाश राज हुए हादसे का शिकार , इलाज के लिए हैदराबाद पहुँचे
मुंबई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज एक हादसे का शिकार हो गए, जिसकी वजह से उन्हें फ्रैक्चर हो गया है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होनें बताया कि, मंगलवार यानी 10 अगस्त को वो एक हादसे का शिकार हो गए हैं। गिरने की वजह से उन्हें फ्रैक्चर हो गया है और वे इसके इलाज के लिए अपने डॉक्टर दोस्त के पास हैदराबाद रवाना हुए हैं। प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा की 'थोड़ा सा गिरा… एक छोटा सा फ्रैक्चर। सर्जरी के लिए अपने दोस्त डॉ गुरुवरेड्डी के सुरक्षित हाथों में हैदराबाद जा रहा हूं। ठीक हो जाऊंगा चिंता की कोई बात नहीं। मुझे अपने दुआओं में याद रखना। ' वही इस खबर के सामने आने बाद प्रकाश राज के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
बता दे कि,अभिनेता प्रकाश राज एक बहुत बड़ी जानी -मानी हस्ती हैं और वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं , उन्होंने ना सिर्फ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है, बल्कि कन्नड़, तमिल, मराठी, मलयाली और हिंदी फिल्मों में भी उन्होनें अपनी धांसू एक्टिंग का परचम लहराया है। उन्होंने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए, लेकिन उन्हें फिल्मों में असली पहचान विलेन के किरादरों से मिली हैं वहीँ बॉलीवुड में भी उन्होनें फिल्म ‘वॉन्टेड’, ‘सिंघम’, ‘दबंग-2’, ‘मुंबई मिरर’, ‘पुलिसगिरी’, ‘हीरोपंती’, ‘जंजीर’ जैसी कई हिट फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीता है। प्रकाश राज अपने दमदार एक्टिंग के लिए अब तक कई अवॉर्ड भी जीत चुके हैं जिसमें, 5 नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 6 नंदी अवॉर्ड, 8 तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ समेत कई और अवॉर्ड्स भी शामिल हैं।