गुना:- महिला को डायन बताकर किया बहिष्कार, हुक्का पानी भी किया बंद
गुना:- महिला को डायन बताकर किया बहिष्कार, हुक्का पानी भी किया बंद
गुना:- गुना में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया. जहां अंधविश्वास की वजह से लोगों ने महिला को डायन बताया सिर्फ डायन ही नहीं बल्कि उस महिला का हुक्का पानी भी बंद कर दिया.
अब इसके परिवार से न कोई संबंध रखेगा और न ही किसी तरह का मदद करेगा. समाज की पंचायत ने उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया है. मामला राघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव कनकटा का है
जानकारी के मुताबिक, फतेहसिंह (पुत्र भगत जी बंजारा उम्र 45 वर्ष), उसकी पत्नी बस्तीबाई और भाई गुड्डा बंजारा थाने गए और कुछ लोगों को शिकायत की. फतेहसिंह ने पुलिस ने को बताया कि 1 जुलाई को शाम 4.30 बजे मैं पत्नी के साथ कनकटा स्थित खेत पर बने अपने टयूबवैल की मोटर को सुधरवा रहा था. इस बीच गांव का रूप सिंह (पुत्र शंभू बंजारा) अपने भाई प्रकाश के साथ अचानक मेरे सामने आए और मुझे व पत्नी को गालियां देने लगे.
फतेह सिंह से लोगों ने कहा कि तुम्हारी पत्नी डायन है. आरोपियों ने कहा कि इस वजह से मेरे भाई की तबीयत खराब रहती है.
ये अच्छा नहीं हो रहा.' इसके अलावा आरोपियों ने कहा कि उन्हें गांव में आने वाले देवताओं ने ये बात बताई है. इसके बाद दोनों फिर से गाली-गलौच करने लगे.
कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है.