वैक्सीन महा अभियान की शुरुआत:- मॉल में व्यक्ति लगवाने पर जीत सकते हैं फ्रिज, और ये सामान, इस जगह पर वैक्सीन लगवा कर सकेंगे बस में फ्री यात्रा
वैक्सीन महा अभियान की शुरुआत:- मॉल में व्यक्ति लगवाने पर जीत सकते हैं फ्रिज, और ये सामान, इस जगह पर वैक्सीन लगवा कर सकेंगे बस में फ्री यात्रा
पूरे देश भर में आज वैक्सीन को लेकर महा अभियान शुरू हो गया है उसमें मध्यप्रदेश के इंदौर में वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को कई ऑफर दिए गए हैं.
मॉल में वैक्सीन को लेकर कई ऑफर दिए गए हैं अगर आप इंदौर के C21 मॉल में वैक्सीन लगाते हैं तो फ्रिज, इडली मेकर, मल्टी कुकर, आइसक्रीम कप, कैश कार्ड, फन गेमिंग कार्ड सहित कई आकर्षक ईनाम जीतने का सुनहरा मौका है.
सिर्फ इतना ही नहीं जो वैक्सीन लगवाएगा उसे आधे दिन की छुट्टी भी दी जाएगी. इसके लिए कलेक्टर ने आदेश दिए हैं.
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि सभी सेंटर पर मूलभूत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है.
वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है और जब तक हितग्राही वैक्सीनेशन सेंटर पर रहेंगे तब तक वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जारी रहेगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर सेंटर पर जा सकते हैं और अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो सेंटर पर पहुंच कर तत्काल ऑपरेटर द्वारा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इंदौर में कोवैक्सीन के कम डोज़ मिलने से केवल दूसरा दोज लगाया जा रहा है.