सभी खबरें
हमारे इस फ़ैसले ने भारत -पाक के बीच घटाया तनाव :कुलभूषण की फांसी रोकने वाले (आईसीजे जज )
हमारे इस फ़ैसले ने भारत -पाक के बीच घटाया तनाव :कुलभूषण की फांसी रोकने वाले (आईसीजे जज )
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (आईसीजे) के प्रमुख जज अब्दुलकावी यूसुफ ने कहा है भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामलें में आए आईसीजेके फैसले से भारत -पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ हैं ,जिससे वह खुश हैं |
आपको बता दे कि (ICJ) आईसीजे ने जुलाई 2019 में अपने फैसले में पाकिस्तान को जाधव की फांसी पर रोक लगाने और उनकी सज़ा -ए -मौत पर पुनः र्विचार करने को कहा था |