रायसेन : महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना की जिला स्तरीय समीक्षा कर कॉर्डिनेटरों को दिया गया प्रशिक्षण
महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना की जिला स्तरीय समीक्षा कर कॉर्डिनेटरों को दिया गया प्रशिक्षण।
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां पहुंचाने के लिए महात्मा गांधी ग्राम सेवा परियोजना द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक रखी गई। जिसमें जिले से 85 कॉर्डिनेटर उपस्थित रहे और उन सभी को भारत सरकार द्वारा योजनाओं की क्रियान्वयन कर एक-एक सुविधा ग्राम वासियों को मिल सके इसके तहत प्रशिक्षण दिया गया।
वही जिला स्तरीय समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण में मुख्य रूप से कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है हम चाहते हैं कि गरीब नागरिकों को उन योजनाओं का लाभ मिल सके और उनको सही तरह से आप लोग समझा सके। वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान योजना के बारे में आप एक एक व्यक्ति को बताएं और वह व्यक्ति आगे भी अन्य लोगों को बताएं इस योजना में अगर उसके घर परिवार में कोई बीमार पड़ता है तो उसको 5 लाख रुपए की सहायता राशि सरकार द्वारा दी जा रही है और उसे कर्ज लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
वही जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा द्वारा कहां गया कि आप लोग ग्राम पंचायत की सीमा में अपनी सेवा प्रदान कर ग्रामीणों को भारत सरकार की योजनाओं को मुख्य रूप से समझाते हुए उन्हें लाभ दिलाने का अथक प्रयास करेंगे। इस जिला स्तरीय समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हेमंत जी, पीयूष शर्मा सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
पीसी शर्मा, जिला पंचायत सीईओ रायसेन।