सभी खबरें

ढीमरखेड़ा एसडीएम का कड़ा रुख, नकली दवाओं और खाद्य पदार्थों को किया जप्त

कटनी/पान उमरिया/ढीमरखेड़ा से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – सोमवार दोपहर एसडीएम सपना त्रिपाठी ने कृषि विभाग राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अमले के द्वारा ग्राम मुरवारी में कृषि केंद्रों में छापा मारा। छापे के दौरान दो गोदामों और दो कृषि केंद्रों को सील कर ग्राम दसरमन में सुशील पटेल के घर में दबिश दी जंहा कृषि से सम्बंधित दवाएं कमरे में रखी थी।

 

 

कमरे को सील कर नियमानुसार कार्यवाही के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किया है। कार्रवाई के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों का जमघट ग्राम में इकट्ठा हो गया।

 

 

इस दौरान एस डी ओ कृषि विभाग जीआर हल्डकार एसआई हरदयाल सिंह उद्दे, रवि शंकर पांडे, काशीराम मरावी पटवारी, देव लाल पटेल, अशोक बागरी, नीरज झारिया, मानशी चौरसिया, अनामिका अग्रवाल, कविता गोटिया, गीतांजलि मिश्रा आदि उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button