पेट्रोल-डीज़ल से हो रही है अच्छी कमाई… "Modi सरकार" ने लोकसभा में मानी ये बात
नई दिल्ली – देशभर में पेट्रोल-डीज़ल के दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी हैं। देश के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच चूका है, जबकि डीज़ल के दाम भी 90 के आस पास चल रहा हैं। इसी बीच सोमवार को लोकसभा में मोदी सरकार ने माना है कि पेट्रोल-डीज़ल से उसकी अच्छी कमाई हो रही हैं।
सोमवार को एक सवाल के जवाब में मोदी सरकार ने स्वीकार किया कि 6 मई 2020 के बाद से पेट्रोल और डीजल के उत्पाद, शुल्क उपकर और अधिभार से क्रमश: 33 रुपए और 32 रुपए प्रति लीटर की कमाई हो रही हैं। वहीं, मार्च 2020 से 5 मई 2020 के बीच सरकार की ये आय क्रमश: 23 रुपए और 19 रुपए प्रति लीटर थी।
राज्य कुछ कम करें हम भी करेंगे विचार
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर बजट सत्र के दौरान सोमवार को एक बार फिर शोर-शराबा हुआ। हालांकि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने साफ कर दिया कि आम आदमी का बोझ कम करने के लिए केंद्र के साथ राज्यों को पहल करनी होगी। राज्य कुछ करों में कमी करें और केंद्र भी कुछ कमी करने का विचार करने को तैयार हैं।