सभी खबरें

Rajasthan ByElection Results 2019 Live Update  : मंडावा पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत, खींवसर से RLP विजयी 

हाल ही में राजस्थान में कांग्रेस ने मंडावा (झुंझुनू) सीट पर जीत दर्ज कर ली है | इधर, कांग्रेस की रीटा चौधरी द्वारा भाजपा की सुशीला सींगडा को 33,704 मतों से हराया गया है | वहीं, खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने जीत प्राप्त की है |

बेनीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी हरेन्द्र मिधार् को 4 हजार से अधिक मतों से मात दे दी है | बता दें कि मंडावा में पिछली बार ढाई हजार वोट से कांग्रेस की रीटा चौधरी चुनाव हार गई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने 30,000 वोटों के बड़े आंकड़े से जीत दर्ज की है | 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button