MP में पेट्रोल 100 के पार, शिवराज के मंत्री बोले, मैं देना चाहता हूं "PM Modi" को बधाई
मध्यप्रदेश/भोपाल – देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज़ तेज़ी के साथ इज़ाफ़ा हो रहा हैं। कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के आकड़े को छू चूका हैं। मालूम हो कि गुरुवार को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सामान्य पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार चले गए। खास बात ये है कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर देश में किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा टैक्स हैं। यहां सरकार ने पेट्रोल पर 4.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर वैट लगाया हैं। असम और मेघालय जैसे राज्यों ने वैट पर कटौती करके तेल के दाम घटाने की कोशिश की है, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि मध्य प्रदेश भी ऐसा करेगा।
वहीं, बढ़ते पट्रोल-डीजल के दामों को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अलग ही पहलू से जवाब दिया। दरअसल, मंत्री विश्वास सारंग से सवाल पूछा गया था कि क्या मध्य प्रदेश सरकार, राज्य में ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए टैक्स कट करेगी? जिस पर सांरग ने कहा, 'देखिए…मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने परिवहन के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल की व्यवस्था करके तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर नियंत्रण करने का रास्ता बनाया हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने का मोदीजी का फैसला, तेल की कीमतों पर हमारे नियंत्रण को मजबूत करेगा।
उन्होंने आगे कहा, 'ग्लोबल मार्केट में डिमांड और सप्लाई से तेल की कीमतें कम होती हैं। ऐसे में अगर हम डिमांड ही कम कर दें तो तेल की कीमतों पर हमारा नियंत्रण होगा, इसीलिए मोदी जी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने का फैसला किया हैं। हम तेल की कीमतों पर कंट्रोल करने में सफल हो पाएंगे।