जिस दिन CM बने थे कमलनाथ, उसी दिन BJP ने कांग्रेसी विधायकों को दिया था 5-10 करोड़ रुपए का ऑफर – दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने इंदौर में एक चुनावी सभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज का जमकर घेराव किया।
दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस दिन कमलनाथ नद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उस दिन से ही बीजेपी के वर्तमान मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्री उस वक्त कांग्रेसी विधायको 5 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए तक ऑफर दे रहे थे। तब मैंने उन लोगो से बात की तो वो मुकर गए। इसलिए मैंने मार्च 1 व 2 को कह दिया था कि 35 करोड़ में विधायकों को खरीदने की बात सामने आ रही हैं।
जबकि सिंधिया पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह में कहा कि कांग्रेस में सिंधिया का कद अलग था और बीजेपी में तो आप देख ही रहे है और अब जब कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव जीतेगी तो सिंधिया बीजेपी में क्या रह जाएंगे ये सोच सकते हैं।
गांधी परिवार से मिलने के लिए उनको खुद मिलने के लिये समय दिया जाता है लेकिन सिंधिया बेरोकटोक गांधी परिवार से मिलते थे। उन्होंने कहा कि वो गद्दार है और जनता लोकतंत्र को बचाने के लिए सबक सिखाएगी।