सभी खबरें

MP: उपचुनाव के रण में बीजेपी के दिग्गज,सिंधिया को छोड़ केंद्रीय मंत्री तोमर ने संभाला मोर्चा

भोपाल से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : –  उपचुनाव (MP By election) से पहले बीजेपी (BJP) अपनी रणनीति को धार देने में लगी है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के मंडल सम्मेलनों के लिए दिग्गज नेताओं का कार्यक्रम तय किया गया. मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए भाजपा ने रणनीति में बदलाव किया है। पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बढ़ते कद से चिंतित और नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने का मोर्चा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संभाल लिया है। कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठकों का दूसरा दौर जारी है और अगले दो दिनों में शेष विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचने का कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री 8, 9, 10, 11 और 12 अक्टूबर को मंडल सम्मेलन में शामिल होंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 8, 9, 10, 11 अक्टूबर को बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 दिनों में 29 मंडलों का दौरा करेंगे. सिंधिया 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अक्टूबर को मंडल सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके अलावा थावरचंद गहलोत, नरेंद्र तोमर, कैलाश विजयवर्गीय भी मंडल सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं l

तोमर का भाजपा में जमीनी नेटवर्क जबरदस्त है : –

संगठन में उनका जमीनी नेटवर्क जबरदस्त है। वह मंडल- बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं। उप्र के प्रभारी और हरियाणा के चुनाव प्रभारी रहे हैं। वीडी शर्मा लंबे समय तक विद्यार्थी परिषद में रहे हैं। उन्हें संघ का वरदहस्त प्राा है। शर्मा संगठन के कुशल संचालक माने जाते हैं।

बीजेपी उम्मीदवारों का नहीं हुआ है ऐलान : –

दरअसल राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां इसलिए भी जोर पकड़ रही हैं, क्योंकि चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम घोषित कर चुका है. 3 नवंबर को वोटिंग है जबकि 10 नवंबर को मतगणना है. कांग्रेस ने अपने 24 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जबकि अधिकृत तौर पर बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button