प्रदेश के वन मंत्री कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हो गए पर उनका क्या जिनके बीच उन्होंने संक्रमण फैलाया.. !
प्रदेश के वन मंत्री कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हो गए पर उनका क्या जिनके बीच उन्होंने संक्रमण फैलाया.. !
कल मध्य प्रदेश के वन मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मंत्री विजय शाह को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंत्री संक्रमित होकर खुद को अस्पताल में भर्ती हो गए पर उन लोगों का क्या होगा जिनके बीच रैली कर मंत्री ने उन्हें संक्रमित किया है.
बीते 2 दिनों से मंत्री विजय शाह लगातार जनता को संबोधित कर रहे हैं. वह लगातार रैलियां कर रहा है इसके साथ ही मंत्री ने मंच पर अपने बाल बनवाएं और खुश होकर बाल बनाने वाले नाई को ₹60000 का अनुदान दुकान खोलने के लिए दे दिया..
मंत्री जनता के बीच गए. उनसे बातें की. इन सभी कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.
रविवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मध्य प्रदेश के कई और मंत्री भी इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक शामिल हैं. हालांकि वो स्वस्थ हो चुके हैं.