BJP सांसद Corona Positive, कार्यकर्ताओं में मचा हड़कंप
सीधी – मध्यप्रदेश में कोरोना ने अपना कहर अभी भी बरपा रखा हैं। खास तौर पर अब नेता, मंत्री और विधायक इनकी चपेट में आ रहे हैं। अब सीधी सांसद रीति पाठक कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैंं।
रीति पाठक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया हैं। इसके अलावा उनके कांटेक्ट में आए सभी लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रहीं हैं। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों का टेस्ट भी करवाया जा रहा हैं।
भाजपा सांसद रीति पाठक ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी थी।रीति पाठक ने लिखा है कि मेरे कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पिछले दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना टेस्ट करा लें। मैं डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिनों तक आइसोलेट रहूंगी।
बता दे कि मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बना हुआ हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हजार 490 हो गई हैं। जबकि अब तक प्रदेश में कुल 1426 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 14072 हो गई हैं।