सभी खबरें

MP में फिर बड़ी संख्या में मिले Corona संक्रमित, आंकड़ा 52 हज़ार के करीब

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अभी थमती हुई नज़र नहीं आ रहीं हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज़ सामने आ रहे हैं। साथ ही साथ प्रदेश में कोरोना आए दिन नए नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। 

बीते 24 घंटे में मप्र में एक बार फिर कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ हैं। एक बार फिर 1 हज़ार से ज़्यादा मामलें सामने आए हैं। यह पहला मौका है जब प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1226 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 866 हो गई। 

जबकि अब तक प्रदेश में कुल 1206 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 11261 हो गई हैं। 

हालांकि राहत की बात ये है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। अब तक कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 39399 हो गई हैं। 

इधर, महानगरों में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 181, भोपाल में 135, ग्वालियर में 159, और जबलपुर में 111 नए पॉजिटिव मिले हैं। जबकि अन्य जिलों में भी मरीज़ मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button