सभी खबरें

Rajasthan Politics:- सीएम गहलोत पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर का तंज, "जनता का मखौल क्यों उड़ा रहे हो? कुर्सी की लालसा में इतना क्यों गिरते जा रहे हो"..?

Rajasthan Politics:- सीएम गहलोत पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर का तंज, “जनता का मखौल क्यों उड़ा रहे हो? कुर्सी की लालसा में इतना क्यों गिरते जा रहे हो”..?  

 राजस्थान:- राजस्थान में इन दिनों राजनीति चरम पर है. आज सीएम गहलोत जैसलमेर विधायकों से मिलने पहुंचे हैं जहां विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इसी बीच भाजपा के दिग्गज नेता लगातार सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. जिस तरह से देश की आजादी के पहले “अंग्रेजों भारत छोड़ो” के नारे लग रहे थे ठीक उसी तरह अब राजस्थान में “गहलोत कुर्सी छोड़ो” के नारे लग रहे हैं. 

 सीएम गहलोत पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि आप जनता का मखौल क्यों उड़ा रहे हैं कुर्सी की लालसा में इतना क्यों गिरते जा रहे हैं. 

 वहीं दूसरी तरफ केंद्र मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मरुधरा पर गहराई जादुई बादल अब छंटने चाहिए. 

 वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार की सरकार, अराजकता, अत्याचार नहीं सहेगी. जैसे 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा था वैसे ही 9 अगस्त 2020 को गहलोत कुर्सी छोड़ो का नारा लगेगा. 

https://twitter.com/DrSatishPoonia/status/1292347889272774656?s=19

 राजेंद्र राठौर ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार है जब सरकार का स्वयं से ही विश्वास उठ गया है, विकास कार्य ठप्प हो चुके हैं और CM Ashok Gehlot विधायकों को पांच सितारा होटल से छोड़ नहीं रहे हैं। 
राजस्थान की जनता एक ही सवाल पूछ रही हैः 'कुर्सी' सर्वोपरि है या प्रदेश का 'विकास'
#गहलोत_कुर्सी_छोड़ो

https://twitter.com/Rajendra4BJP/status/1292363871047438336?s=19

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button