सभी खबरें

बड़वानी : गुरुद्वारे के ग्रंथी से पुलिस ने की मारपीट जानें क्या है मामला?

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पलसूद में गुरुद्वारे के एक ग्रंथि से पुलिस द्वारा मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक को घसीटते और झूमा झपटी करते हुए पुलिस बर्बरता से पिटाई कर रही है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रेम सिंह को पुलिस घसीटते हुए पुलिस जीप की ओर ले जा रही है और वह इसका विरोध कर रहा है प्रेम सिंह वीडियो में पुलिस पर अत्याचार किए जाने का भी आरोप लगा रहा है पुलिस का कहना है कि वह प्रेम सिंह ने कागजात नहीं दिखाए और खुद ही हंगामा करने लगा उसे पकड़कर जीप में बैठा रहे थे लेकिन वह छूट कर मौके से भाग निकला.

मामले की जांच राजपुर एसडीओपी को सौंपी गई है.
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से मांग की है कि तत्काल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और पीड़ित को न्याय मिले.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ-साथ मनजिंदर सिंह सिरसा सुखबीर बादल हरसिमरत कौर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कार्रवाई की मांग की है.
मामले में सहायक उपनिरीक्षक सीताराम भटनागर और प्रधान आरक्षक मोहन जमरे को सस्पेंड कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के बड़वानी के पलसूद में प्रेम सिंह ग्रंथी जो की वर्षों से पुलिस चौकी के पास एक छोटी सी दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे है।
उनको वहाँ की पुलिस ने अमानवीय तरीक़े से पिटा , उनकी पगड़ी उतार दी , बाल पकड़ कर बुरी तरह से सड़क पर उनकी पिटाई की।
1/2
pic.twitter.com/qxHF5BrHYo

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2020

“>http://

सिरसा, सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कार्रवाई की मांग की गई है। मामले में सहायक उपनिरीक्षक सीताराम भटनागर और प्रधान आरक्षक मोहन जमरे को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, एसपी निमिष अग्रवाल ने पूरे मामले की जांच राजपुर एसडीओपी को सौंपी है।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बोले – बड़वानी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मेरा हृदय द्रवित है! ऐसी बर्बरता और अराजकता मैं किसी भी हाल में सहन नहीं करूंगा। दोषियों को उनके कुकर्मों की सज़ा अवश्य मिलेगी। एएसआई सीताराम भटनागर और हेड कांस्टेबल मोहन जामरे को सिख बन्धुओं के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के लिए तुरंत निलंबित किया गया है। सिखों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच इंदौर आईजी द्वारा की जाएगी और इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

 

बड़वानी में ASI सीताराम भटनागर और HC मोहन जामरे को सिख बन्धुओं के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार के लिए तुरंत निलंबित किया गया है। सिखों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जाँच इंदौर आईजी द्वारा की जाएगी और इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। https://t.co/Dh3jznK8Cy

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 7, 2020

“>http://

 

यह है मामला
पलसूद के वार्ड क्रमांक – 15 में रहने वाला प्रेम सिंह चावला सिकलीगर फलिया स्थित गुरुद्वारे में ग्रंथी है। पुरानी पुलिस चौकी के पास वह ताला-चाबी की दुकान लगाकर जीवन यापन करता है। गुरुवार शाम को पुलिस बिना मास्क के घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही थी। जिस समय पुलिस इस क्षेत्र में गश्ती करते हुए पहुंची प्रेम सिंह अपना सामान समेटकर घर की ओर रवाना हो रहा था। पुलिस ने उससे गाड़ी के कागज मांगे। कागज नहीं होने पर उन्होंने चालन के 250 रुपए मांगे। इस पर प्रेम सिंह ने कहा कि उसने दिनभर में 200 रुपए ही कमाए हैं। 250 रुपए कहां से दूं। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button