परीक्षा के आयोजन पर आज राज्यपाल करेंगे कुलपतियों के साथ बैठक, इन विषयों पर होगी चर्चा
परीक्षा के आयोजन पर आज राज्यपाल करेंगे कुलपतियों के साथ बैठक, इन विषयों पर होगी चर्चा
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के राज्यपाल (governor) लालजी टंडन(Lalji Tandon) आज सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कुलपतियों(vice chancellors) से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश शासन ने परीक्षाओं की तैयारी करनी शुरू कर दी है. साथिया भी निर्धारित कर दिया गया है कि स्नातक(graduation) और स्नातकोत्तर(post graduation) के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 29 जून से लेकर 30 जुलाई के मध्य होंगी.
इस विषय पर आज राज्यपाल लालजी टंडन सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से चर्चा करेंगे. चर्चा में परीक्षा में किस प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग रखा जाए इससे लेकर चर्चा किया जाएगा.
साथ ही परिणाम घोषणा को लेकर भी तारीख निर्धारित की जा सकती है. एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में विपक्ष बच्चों को जनरल प्रमोशन दिलाने की मांग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार ने परीक्षा आयोजन की पूरी तैयारियां बना ली है.
आज चर्चा के बाद यह देखना होगा कि कौन सा विश्वविद्यालय और कॉलेज कब परीक्षाओं का आयोजन करा रहे हैं.