गुना : IAS अधिकारी भास्कर लाक्षाकार पर लगा बड़े घोटाले का आरोप, आदिवासियों के हक की ज़मीन बेच दिया व्यापारी को!
मध्यप्रदेश में एक IAS ऑफिसर ने गरीबों के ज़मीन को एक व्यापारी को बेच दिया। यह सारा काम पूर्व कि कमलनाथ सरकार के नाक की नीचे हुआ और उनको भनक तक नहीं लगी। दरअसल IAS अधिकारी भास्कर लाक्षाकार पर गुना जिले के भारतीय जनता पार्टी के नेता, पूर्व विधायक एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र सलूजा ने 150 करोड़ मूल्य की सरकारी जमीन के घोटाले का आरोप लगाया है।
गरीबों कि ज़मीन व्यापारी को बेच दी
भाजपा नेता राजेंद्र सलूजा का कहना है कि गुना जिले में स्थित वह सरकारी जमीन सहरिया आदिवासी के लिए आरक्षित थी और उसका विक्रय नहीं किया जा सकता था। श्री भास्कर लक्षकार ने गुना कलेक्टर के पद पर रहते हुए 150 करोड़ मूल्य की सरकारी जमीन के उपयोग करने की अनुमति कारोबारियों को दे दी। यह निर्धारित समय अवधि के लिए एक प्रकार का मालिकाना हक है। भाजपा नेता सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है।
बता दें IAS अधिकारी कमलनाथ सरकार के काफी करीब माने जाते थे और पूर्व सरकार कि अवैध माफियों के खिलाफ लड़ाई में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। बहरहाल इस मुद्दे पर भास्कर लाक्षाकार ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ है तो इसकी विधिवत जांच करवानी चाहिए। अगर वह दोषी पाए जातें हैं नियमानुसार कारवाई भी होनी चाहिए।