पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत सुधरी,दिल्ली एम्स से छुट्टी मिली
दिल्ली(Delhi) -: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan singh)को दिल्ली एम्स(Delhi Aiims) से छुट्टी मिल चुकी है. बेचैनी की शिकायत के बाद रविवार रात को उन्हें भर्ती कराया गया था. एम्स में मनमोहन सिंह को कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में रखा गया था. डॉक्टर उनकी हालत पर निगरानी रखी थी. अब, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टर मनमोहन सिंह को रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था. दिल्ली एम्स की तरफ से सोमवार को जारी हेल्थ बुलिटेन के अनुसार, बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें एम्स लाया गया था. उनको बुखार है. बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जा रही है.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 24 घंटे से अधिक समय तक दिल्ली एम्स में इलाज हुआ. इसके बाद उनकी मेडिकल जांच की गई, इसके बाद वो स्वस्थ पाए गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पूर्व पीएम के अस्पताल में एडमिट होने पर कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके स्वस्थ होने की कामना की थी.