सभी खबरें
चेन्नई के तमिल न्यूज़ चैनल में कार्यरत 25 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव
Bhopal Desk:Garima Srivastav
कोरोनावायरस का संकट पूरे विश्वभर पर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच चेन्नई से बड़ी खबरिया सामने आई है कि तमिल न्यूज़ चैनल के 25 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद पूरे ऑफिस में घबराहट का माहौल बन गया.
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी कोरोना संक्रमित लोगों के कांटेक्ट में रहने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन 25 लोगों में पत्रकार कैमरा पर्सन आज भी शामिल हैं.
इससे पहले भी महाराष्ट्र में एक साथ करीब 52 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था.
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक देश में कुल 18881 मामले सामने आए हैं, अब तक 3252 लोगों को ठीक किया जा चुका है और 290 लोगों की मृत्यु हो गई है.