सभी खबरें

Rewa : खड़ी फसल में लगी आग ,फायर ब्रिगेड को किया गया फोन ,पर प्रशासन सोता रहा

रीवा से संवाददाता अवनीश चंदानन कि रिपोर्ट 

रीवा के देवास में गेहूं कि खड़ी फसल में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते यह पांच से छः एकड़ में फैली फसल मिनटों में राख हो गई। फायर ब्रिगेड कप फ़ोन भी किया गया लेकिन जब तक वह पहुंच पाती तब तक काफी देर हो चुकी थी।

सतना में भी लगी थी आग 

इससे पहले सतना में भी फसल में आग लग गई। लेकिन फायर ब्रिगेड वहां पहुंची ही नहीं। जब तक प्रशासन इसके ऊपर कोई ठोस कदम नहीं उठाती तब तक यह मामले बढ़ते ही रहेंगे।जनपद पंचायत मैहर बदेरा परसरामपुर गाँव में आग लगने से करीब 6-7 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार किसान अमरनाथ पटेल के खेत मे कल सुबह 10 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी और फैलते-फैलते बिच्छू पटेल राजा पटेल, मिथिलेश चतुर्वेदी, प्रेम पटेल, रामजस पटेल, नंदा पटेल ,मनोज पटेल , मिट्ठू पटेल, सरजू पटेल , सूरज दिन साहू के खेत तक पहुँच गई। आनन-फानन में फायर विग्रेड को सूचना दी गई फिर भी दमकल वाहन समय पर नही पहुचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर संसाधन जुटाए और आग पर काबू पाया ,परतुं तब तक 6-7 एकड़ की फसल जल कर खाक हो चुकी थी।

दोनों ही जगह साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि अगर प्रशासन अलर्ट रहती तो किसानों के फसल को बचाया जा सकता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button