Satna : किसानो कि फसल को दो-दो बार लगी आग ,एक बार भी फायर-ब्रिगेड नहीं आई
सतना से सैफी खान कि रिपोर्ट
जनपद पंचायत मैहर बदेरा परसरामपुर गाँव में आग लगने से करीब 6-7 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार किसान अमरनाथ पटेल के खेत मे कल सुबह 10 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी और फैलते-फैलते बिच्छू पटेल राजा पटेल, मिथिलेश चतुर्वेदी, प्रेम पटेल, रामजस पटेल, नंदा पटेल ,मनोज पटेल , मिट्ठू पटेल, सरजू पटेल , सूरज दिन साहू के खेत तक पहुँच गई। आनन-फानन में फायर विग्रेड को सूचना दी गई फिर भी दमकल वाहन समय पर नही पहुचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर संसाधन जुटाए और आग पर काबू पाया ,परतुं तब तक 6-7 एकड़ की फसल जल कर खाक हो चुकी थी।
प्रशासन कि गलती किसानो ने भुगती
इस पर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी इंजी पुष्पेंद्र सिंह ने SDM मैहर से मांग की है कि पंचनामा तैयार कर किसानों को नुकसान हुई फसल का 4 गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाए। साथ ही ट्वीट कर विधायक नारायण त्रिपाठी व कलेक्टर सतना से मांग की है कि ऐसे समय मे आगजनी की घटना कभी भी हो सकती है इसलिए जिले के सभी सेक्टरों में एक एक फायर विग्रेड की व्यवस्था की जाए जिससे भविष्य में ऐसी किसी प्रकार की घटना पर काबू पाया जा सके। परतुं उनकी इस मांग को विधायक और कलेक्टर ने अनसुना कर दिया जिसका परिणाम हुआ कि आज विधायक के गृह ग्राम में फसल से लदी ट्रॉली में आग लग गई और सारी-सारी फसल ट्रॉली समेत जल कर खाक हो गई। उक्त दोनों घटनाओं की जानकारी आप कार्यकर्ता उमेश चौधरी और राजेश जैसवाल ने दी।