पाटन पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी द्वारा दान किया गया 110 क्विंटल गेहूं ,बाकी लोगों से भी सहायता कि अपील
Bhopal Desk
विगत दिनों से वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप पुरे भारतवर्ष में छाया हुआ है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा विगत तीन हफ्तों से समस्त देश में लॉकडाउन किया गया है। इन परिस्थितियों में जहां समस्त व्यापार एवं अन्य रोजगार गतिविधियों पर रोक लगा हुआ है। वहीं आम जनों और खासतौर पर मजदूर और गरीब वर्ग में खाना-पानी, किराना-राशन आदि की समस्या आ रही है।
ऐसी स्थिति में पाटन विधानसभा का समस्त कांग्रेस परिवार पाटन के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में आम जनों एवं गरीब मजदूरों के राशन इत्यादि की समस्याओं को दूर करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी मैं विगत 06/04 /2020 को अवस्थी जी के नेतृत्व में अनुभवी अधिकारी पाटन को 111 क्विंटल गेहूं गरीब वर्ग के सहायता के लिए दिया गया था।पहले दिन से ही महामारी की व्यवस्था लगातार जारी है एवं आज दिनांक 13/04 /2020 को मझौली ब्लाक में समस्त कांग्रेस परिवार द्वारा अवस्थी जी के नेतृत्व में अनुभवी अधिकारी सिहोरा एवं तहसीलदार मझौली को 110 कुंटल गेहूं प्रदान किया गया।
समस्त क्षेत्रीय संपन्न बंधुओं से भी विनम्र अपील की है कि सभी लोग अपनी क्षमता अनुसार योगदान दें जिससे इस महामारी के समय में समस्त आम जनों ,गरीबों और मजदूरों की सहायता के लिए चलाए जा रहे इस अभियान को पूरा किया जा सके।