Spreading Corona : 100 से अधिक मौत और 4000 से अधिक केस, कुछ इलाकों में हुआ कम्युनिटी स्प्रेड
भोपाल डेस्क
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं अधिक लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो गई है। इस बीच दिल्ली एम्स के डॉयरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कुछ इलाकों में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पूरे भारत में कोरोना दूसरे स्टेज और तीसरे स्टेज के बीच में है।
ताजा अपडेट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में तो कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। राज्य में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। माना जा रहा है कि तबलीगी जमात के कारण राज्य में यह आंकड़ा और बढ़ेगा। वहीं महाराष्ट्र में भी क्रोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 700 के करीब पहुंच चुका है। इस जानलेवा वायरस ने 109 लोगों की जान ली है जबकि 292 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना से पहली मौत की खबर मिली है।उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 278 मामले सामने आये हैं।