नहीं मान रही थी जनता, PM ने कहा छह महीने के लॉकडाउन के लिए तैयार रहें लोग
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने इस समय पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन तक खुद को इस गंभीर महामारी से संक्रमित होने से नहीं बचा पाए। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने अपने देश की जनता को आगाह करते हुए कहा है कि उन्हें अगले छह माह के लिए लॉकडाउन के लिए तैयार रहना होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 3166 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोमवार से लॉकडाउन शुरू किया है। स्थानीय प्रशासन की तरफ से लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच ऑस्ट्रेलियाई लोग बात नहीं मान रहे थे। समुद्री तटों पर, रेस्टोरेंट, बार, पब आदि जा रहे थे। तब जाकर सरकार ने यह कदम उठाया है। ऐसे में इस मसले पर चर्चा करते हुए स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि यह समय हमारे लिए बेहद कठिन होने वाला है। मॉरिसन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सबको इसका पालन करना होगा। नहीं तो लोग खुद इसका अंजाम भुगतेंगे।