गर्भवती बहन की रक्षा करके, सीएम शिवराज ने निभाया मामा होने का फर्ज
भोपाल डेस्क (अलीशा सिन्हा) : कोरोना वायरस के चलते हुए देशभर में लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन भी हुआ. सीएम बनते ही मामा शिवराज सिंह चौहान ने एक ऐसा कार्य कर दिया है जिस कारण उनकी काफी तारीफें हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से एक बस यूपी जा रही थी, लॉकडाउन हो जाने के कारण बस को छतरपुर और टीकमगढ़ के बीच पुलिस ने रोक लिया. उक्त बस में एक गर्भवती महिला और कुछ छोटे बच्चों समेत कुल 88 लोग सवार थे.
सवारियों ने इसकी सूचना मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके सीएम तक पहुंचाई और गर्भवती महिला ने ट्विटर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए ट्वीट भी किया. जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और बस में सवार सभी 88 यात्रियों की कोरोना जांच कर उन्हें सुरक्षित घर भेजने का निर्देश अधिकारियों को दे दी.
जिसके बाद सभी यात्रिओं की जांच की गई, गुरुवार को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बस को गंतव्य स्थान तक जाने की अनुमति दे दी गई. बता दें कि बस में सन्तकबीरनगर, बस्ती और सिद्धार्थनगर जिलों के अधिकांश यात्री सवार थे जोकि मुंबई में छोटे-मोटे काम करके आजीविका चलाते हैं.