हॉर्स ट्रेडिंग :-भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी पहुंचे सीएम हाउस, कांग्रेस में शामिल होने की संभावना
हॉर्स ट्रेडिंग :- भाजपा विधायक पहुंचे सीएम हाउस कांग्रेस में शामिल होने की संभावना
हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर लगातार भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी हमला जारी है माना जा रहा है कि बहुत बड़ा बदलाव देर रात हो सकता है. भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी बड़ी सी गाड़ी में सीएम हाउस पहुंच चुके हैं.
आपको बता दें कि नारायण त्रिपाठी पहले कांग्रेस पार्टी में थे जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए और अब यह माना जा रहा है कि वह फिर से अपने घर में वापसी कर रहे हैं.
यह तो जल्द सामने आएगा कि नारायण त्रिपाठी वाकई में कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं या सीएम हाउस पहुंचने की उनकी कोई और वजह है.
कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गज नेता सीएम हाउस में मौजूद है जिसमें जीतू पटवारी पीसी शर्मा शामिल है. सीएम कमलनाथ सीएम हाउस में बैठक ले रहे हैं. आपको बता दें कि यह बैठक तब शुरू हुई जब हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दिया था