सभी खबरें

Bhopal : पुलिसकर्मियों को लकी ड्रा के माध्यम से आवंटित हुए, 240 नव निर्मित आवास गृह

भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा पुलिस विभाग हेतु थाना गोविंदपुरा परिसर में नवनिर्मित 240 पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी द्वारा दिनाँक 26 फरवरी 2020 किया गया था। उक्त अवसर पर मंत्रीगण, जन प्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे थे।

लकी ड्रा के माध्यम से पर्ची निकाली गई
उक्त आवास गृहों को लकी ड्रा के माध्यम से आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में आवंटित किए गए, जिसमें पुलिस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल नेहरू नगर के छात्र-छात्राएं द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से पर्ची निकाली गई व कुल 240 आवास गृह आवंटित किए गए, जिसमें वरिष्ठता सूची, जिविशा/विशा, जीर्ण स्वर्ण आवास परिवर्तन, महिला नीति  के तहत आवास आवंटित किए गए है।  उक्त परिसर में कुल 3 ब्लॉक A, B व C दस मंजिला मल्टी बिल्डिंग है व प्रत्येक फ्लोर ने 8 व प्रत्येक ब्लॉक में 80 क्वाटर/फ्लैट है।

DIG ने दी बधाई
डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा आवास गृह हेतु पात्र महिला/पुरूष पुलिस कर्मियों को संबोधित कर बधाई दी एवं उक्त आवासों व परिसर को स्वयं की संपत्ति मानकर हमेशा स्वच्छ व साफ़ सुथरा रखने हेतु कहा गया एवं हमेशा संवेदनशीलता, सजगता व निष्ठाभाव से कर्तव्यों का निष्पादन करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

हम आपको बता दें, इस दौरान एसपी हेडक्वार्टर श्री धर्मवीर सिंह, डीएसपी लाइन श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, आरआई श्री दीपक पाटिल, एसआई(एम) श्री दीपक दीपक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button