सभी खबरें

Bollywood :- विकी कौशल ने कैटरीना से अफेयर को लेकर कह दी ये बात,सुर्ख़ियों में हो गए हैं शामिल

  • विकी ने तोड़ी कैटरीना से अफेयर को लेकर चुप्पी
  • कहा डेटिंग एक खूबसूरत एहसास है

मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव : – हाल ही में विकी कौशल(Vicky Kaushal) की फिल्म “भूत” रिलीज़ हुई। विकी अपने फिल्मों के साथ साथ एक और चर्चे में गिने जा रहे हैं। इन दिनों फिल्म जगत में उनके और कैटरीना कैफ के अफेयर को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
विकी कौशल ने कैटरीना(Katrina Kaif) से अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। कटरीना के साथ डेट को लेकर विकी ने कहा कि “डेटिंग एक खूबसूरत एहसास है”।
विक्की कौशल ने यह भी कहा कि हम पुलिस फिगर हैं इसीलिए लोगों का ख़ास ध्यान हमारे ऊपर होता है। चाहे वह हमारी निजी ज़िन्दगी से सम्बंधित ही क्यों न हो।
पर मैं जवाब सिर्फ उन्ही प्रश्नों का दूंगा जिनका मैं देना उचित समझता हूँ।
विकी कौशल की फिल्म भूत का प्रमोशन तो जम कर किया गया पर कमाई देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि प्रमोशन  का कुछ ख़ास असर हुआ है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button