सभी खबरें

बड़वाह – फसल ऋण माफी योजना के  हितग्राहियों को मिलेंगे ऋण माफी के प्रमाण पत्र

फसल ऋण माफी योजना के  हितग्राहियों को मिलेंगे ऋण माफी के प्रमाण पत्र
लोकेश कोचले की रिपोर्ट
बड़वाह . जय किसान फसल ऋण माफी योजना का द्वितीय चरण शुरू हो गया है। इस चरण के तहत मार्च 2018 तक के पात्र किसानों के 50 हजार से एक लाख रुपए तक का ऋण माफी कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। वहीं पहली चरण में गुलाबी आवेदन फार्म के अंतर्गत आने वाले किसानों को भी इस योजना से लाभांवित किया जाएगा। 18 फरवरी को सनावद में ऋण माफी कार्यक्रम होगा। इसमें बड़वाह विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। साथ ही करही ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को 16 फरवरी को महेश्वर में होने वाले कार्यक्रम में प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

गुरुवार को जनपद सभागृह में आयोजित बैठक में एसडीएम मिलिंद ढोके ने जानकारी देते हुए यह बात कही। बैठक में राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ को.ऑपरेटिव बैंकों के प्रतिनिधि व लोग उपस्थित थे। एसडीएम ने बैंक के प्रतिनिधियों से हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्हें कहा वे हितग्राहियों को आमंत्रण पत्र देकर सभागृह तक लाने की व्यवस्था करें। आयोजन स्थल पर विभागवार योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। योजना संबंधित जानकारी कृषि विस्तार अधिकारी बीएस सेंगर ने दी। सीईओ बीएल पंवार ने सचिवों से कहा कि वे गांव में डोंडी पिटवाए। साथ ही निर्धारित किए गए वाहन प्रभारी की जानकारी दी। अशोक जैनए सोहन शाहए डोंगरसिंह खंडालाए हेमराज यादवए विमल दांगी सहित अन्य उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया पहले चरण में बड़वाह ब्लॉक में 10 हजार 384 किसानों का 69ण्85 करोड़ रुपए कर्ज माफ हुआ है। पहले चरण में सरकार ने 50 हजार का कर्ज माफ किया। दूसरे चरण में एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ करेंगे। प्रथम चरण में 2 लाख तक की कर्जमाफी के प्रमाण पत्र दिए थे।
 

महेश्वर में पंचायतों के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

सेंगर ने बताया महेश्वर विधानसभा का कार्यक्रम 16 फरवरी को महेश्वर में होगा। इसमें करही क्षेत्र की 28 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले को.आपरेटिव बैंकों के 1603 किसानों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। 18 फरवरी को बड़वाह ब्लॉक की 86 पंचायतों के 5675 हितग्राहियों को सनावद में होने वाले कार्यक्रम में ऋण माफी के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसमें को.आपरेटिव बैंकों के 5229 हितग्राही चिंहित किए हैं। वहीं राष्ट्रीयकृत बैंकों के 446 हितग्राही हैं। पहले चरण में गुलाबी फार्म के अंतर्गत आने वाले 250 किसानों को भी प्रमाण पत्र दिए जाने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button