अगर BJP ने की होती अपने सांसदों पर कड़ी कार्यवाई, तो आज उनकी हिम्मत नहीं होती के … – सीएम कमलनाथ
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बीते दिनों भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिस स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया, वह वास्तविक आंदोलन नहीं ड्रामा था। अनंत हेगड़े द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद देश समेत प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं। विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर बीजेपी का घेराव कर रहा हैं।
इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर जमका निशाना साधा हैं। साथ ही भाजपा को स्पष्ट करना को कहा है की वो किस विचारधारा के साथ है गांधी की या गोडसे की?
सीएम कमलनाथ के ट्वीट्स
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किये गये सत्याग्रह को भाजपा सांसद द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक , बेहद निंदनीय।
1/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020
भाजपा नेतृत्व यदि पूर्व में ही बापू के हत्यारे गोडसे को दो-दो बार देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद पर दिखावटी कार्यवाही की बजाय , कड़ी कार्यवाही कर देता तो शायद आज गांधी जी के बारे में इस तरह कहने की किसी में हिम्मत ना होती।
2/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020
अब समय आ गया है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि वो किस विचारधारा के साथ है गांधी की या गोडसे की ?
3/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020