मध्यप्रदेश/ सबसे बड़ी कार्रवाई: जिला प्रशासन ने खनन माफिया पर लगाया 16 करोड़ 50 लाख का जुर्माना
डबरा: मध्यप्रदेश सरकार एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई प्रदेश के तमाम जिलों में लगातार कर रहा है। इसी क्रम में आज ग्वालियर के डबरा स्थिति बिलौआ में स्थानीय प्रशासन द्वारा एक खनन माफिया पर बहुत ही बड़ा जुर्माना लगाया गया। जुर्माने की राशि है 16 करोड 50 लाख। आपको बता दें यह जुर्माना खनन माफिया पर काली गिट्टी के अवैध उत्खनन की वजह से लगाया गया है। इसे स्थानीय प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है इसके साथ ही साथ आपको यहां पर बताते चलें कि वहां खनन माफियाओं के काली गिट्टी के वैध और अवैध समेत 50 से भी ज्यादा क्रेशर वर्तमान में चल रहे हैं। यदि प्रतिदिन गिट्टी स्थानांतरण एवं उसके परिवहन की बात करें तो लगभग हजारों टन का होता है। ओम स्टोन क्रेशर का संचालन लक्ष्मण चौरसिया के मार्गदर्शन में होता है। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण चौरसिया द्वारा शासकीय भूमि पर की जा रही अवैध उत्खनन को रोका। आपको बता दें कि कुल 1.7 हेक्टेयर जगह में अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिसकी जांच डबरा एसडीएम ने की और जिलाधीश के पास प्रस्ताव बनाकर भेज दिया। प्रशासन ने आज माइनिंग इंस्पेक्टर दीपक सक्सेना की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए 16 करोड़ 50 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व महिला विकास मंत्री इमरती देवी द्वारा एक पत्र लिखकर सभी क्रैशर रूम को बंद करा दिया गया था उस समय लोगों के स्वास्थ्य का हवाला दिया गया था और प्रशासन ने जांच की बात भी कही थी लेकिन क्रेशर संचालकों के राजनीतिक रसूख के बाद ये बिना जांच के शुरू हो गए। फिलहाल प्रशासन लगातार इस तरह की कार्रवाई की बात कर रहा है।