सभी खबरें

ओंकारेश्वर थाने में हुई युवक की मौत, टीआई समेत चार सस्पेंड, नरोत्तम मिश्रा ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

  • खंडवा थाने में हुई युवक की मौत 
  • मौत का कारण अभी साफ़ नहीं
  • गृह मंत्री ने दिए जाँच के आदेश  

खंडवा/निशा चौकसे:- खरगोन जिले के बिस्टान थाने में पकड़ाए लूट के आरोपी बिसन की मौत का बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस पुलिस रेंज के खंडवा जिले में एक और आरोपी की पुलिस अभिरक्षा मैं मौत हो गई. इस मामले में पुलिस अधीक्षक खंडवा विवेक सिंह ने आनन-फानन में कार्यवाही करते हुए थाने के प्रभारी सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया है. 

बाइक चोरी करने के जूर्म में किया था गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में ओंकारेश्वर पुलिस दो लोगों को पकड़ कर लाई थी. दोनों आरोपी खरगोन जिले के बेडिया गांव के रहने वाले थे. इनमे से पूछताछ के दौरान किशन मानकर की मौत हो गई. इस मामले में ओंकारेश्वर थाने के कार्यवाहक निरीक्षक और प्रभारी गणपत को निलंबित कर दिया गया है. वहीं थाने के एक एएसआई और दो आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया गया. 

गृह मंत्री ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संदिग्ध परिस्थिति में किशन मानकर की मौत हो गई है. किशन के भाई का बयान है कि चोरी के मामले को लेकर दोनों को थाने के कमरे के अंदर बंद कर दिया गया था. उसी दौरान किसान को सांस लेने में दिक्कत हो गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि 5, 6 मोटर साइकिल भी बरामद हो चुकी है. इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाए, जाँच की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ़ होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button