सभी खबरें

यूथ कांग्रेस ने मोदी के जन्मदिवस पर मनाया बेरोजगारी दिवस "बेची मोदी स्पेशल चाय"

  • मोदी के जन्मदिवस पर कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस 
  • राष्ट्र में बेरोजगारी दिवस पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चाय बेच किया विरोध प्रदर्शन

भोपाल/प्रियंक केशरवानी:- आज देश में बेरोजगारी दिवस मनाया गया आखिर ऐसा कोनसा दिवस होता है जो बेरोजगारों के लिए होता है तो आपको बता दें कि समूचे देश में कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बेरोजगारी दिवस मनाया यूथ कांग्रेस के लोगों का कहना है कि देश में जितनी भी गरीबी बेरोजगारी बढ़ने का कारण प्रधानमंत्री है. झूठे वाडे और दावे कर सत्ता में आई मोदी सरकार युवाओं के सपनों की हत्या कर रही है.और युवाओं को निराशा हाँथ लगने के बाद वह नशा या आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते है। बेरोजगारी का आलम न पूछो ग़ालिब, प्रदेश के उच्च शिक्षित युवा मूंगफली बेचने को मजबूर है। 

उच्च शिक्षित युवा ठेले पर अपनी डिग्री रख कर बेच रहे 'चाय-पकोड़ी
विपक्ष के कहना है कि जब मोदी को सत्ता में आना था तो उन्होंने देश के युवाओं के लिए कहा था कि हर साल युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी यहां एक साल तो दूर जबसे मोदी जी सत्ता पर आए है तब से देश के युवाओं को रोजगार मिलना तो दूर की बात है जो पहले से भी नौकरी पर तत्पर थे उनको तक अब घर का रास्ता दिखा दिया है इसी के उपलक्ष में समूचे देश में मोदी जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूम में मनाया गया. मध्यप्रदेश में लोग “मोदी स्पेशल चाय” पकोड़ी और जूता पॉलिश कर बेरोजगारी दिवस मनाया। यूथ कांग्रेस ने अपनी डिग्रियां ठेले पर रख कर विरोस्ड कर रहे है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button