सभी खबरें

झूठे दावे और वादे कर सत्ता में आई मोदी सरकार युवाओं के सपनों की कर रही हत्या: जीतू पटवारी 

  • निराश युवा नशा और आत्महत्या के लिए मजबूर है: जीतू पटवारी 
  • पीएम मोदी के जन्मदिन पर बेची गई “मोदी स्पेशल चाय” 

भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश कि युवा कांग्रेस आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप मे माना रहें हैं. युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि युवा कांग्रेस बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रही है जिसमे पकोड़े तलेंगे, चाय बनाएंगे, बूट पॉलिस कर रोजगार की मांग कर रहे हैं. 
  
जीतू पटवारी ने नरेंद्र मोदी के लिए कही ये बातें 
जीतू पटवारी ने कहा की आज नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है जिसे पूरे देश में बीजेपी सरकार 25 दिन तक मनाएगी. मोदी सरकार जब आई थी तब उन्होंने हर  रोजगार देने के सपने दिखाए थे. लेकिन 12 % से ज्यादा बेरोजगारी देश में है और ये मोदी सरकार के आने के बाद के आकड़े हैं, दो करोड़ रोजगार हर वर्ष मिलना तो दूर बल्कि हर वर्ष मिलने वाले रोजगार भी समाप्त कर दिए, यह मोदी के कामो का बखान है. युथ कांग्रेस ने आज पूरे देश में बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया है. उन्होंने कहा कि वो मानते है की आज के देश के युवाओं कि आवश्यकता है और उनके सपने मोदी सरकार में पूरे होना तो दूर उनके सपने चकना चूर हो रहे हैं. जिस तरह के हालात हैं घरों में बच्चे नशे की ओर अग्रशर हो रहें हैं, बेरोजगारी से युवा पीढ़ी निराश है, हमारा युवा साथी जो सपनों का देश बनाना चाहता था है वो बेरोजगारी के कारण लगातार आत्महत्या कर रहें हैं और यह सब मोदी के कुकर्मो के कारण हो रहा है. आज उनका जन्मदिन है और हम पूरे देश में रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button