बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बीच बिगड़ा आपका भी बजट, सरकार ने किया मोबाइल के दाम में बढ़ोत्तरी
कोरोना से पहले और बाद में भी अर्थव्यवस्था की हालत बेकार हो चुकी है लेकिन महंगाई की मार आप पर बराबर पड़ रही है जी हां बता दें कि अब मोबाइल फोन जितने महंगे थे उससे और ज्यादा महंगे हो चुके है जिसकी वजह से आपके घर का बजट और भी डगमगा जाएगा
कैसे और कितने हुए मोबाइल फोन महंगे
जीएसटी काउंसिल ने मोबाइल फोन पर लगने वाले जीएसटी में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोबाइल पर लगने वाले जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी किया गया. यानि अब पहले की अपेक्षा मोबाइल फोन महंगे हो जाएंगे. निर्मला सीतारमण ने कहा कि हैंडमेड और मशीन से बनाए गए माचिश पर लगने वाले जीएसटी को 12 फीसदी कर दिया गया. इन दोनों ही तरह के प्रोडक्ट्स पर पहले अलग-अलग जीएसटी देना होना था. जीएसटी काउंसिल की आज 39वीं बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई राज्यों के वित्त मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी चर्चा की गई.