योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह ने थामा भाजपा का दामन 

ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और  पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह भाजपा में हुए शामिल 

योगेश्वर दत्त होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार बन सकते हैं

हाल ही में ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है । इसके अलावा पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं । इस दौरान, हरियाणा भाजपा प्रमुख सुभाष बराला भी शामिल थे। गौरतलव है कि योगेश्वर दत्त होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं।

बता दें कि भाजपा सूत्रों द्वारा बुधवार के दिन जानकारी दी गई थी कि साल 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता दत्त हाल में हुए आम चुनावों के दौरान भाजपा से लोकसभा टिकट के दावेदार भी थे।

वहीं, हरियाणा के रहने वाले कुश्ती खिलाड़ी ने बुधवार के दिन राज्य भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला से मुलाकात की थी और उन्हें बताया था कि उन्होंने हरियाणा पुलिस से इस्तीफा दे दिया है। दत्त ने साल 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था और उन्हें साल 2013 में उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है ।

Exit mobile version