मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को एक शख्स ने लूटने की कोशिश की। लेकिन वो सफल नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि उस शख्स ने विधायक आकाश को इंदौर का एसपी बनकर फ़ोन लगाया, और 10 लाख रुपए मांगे।
मिली जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को सुरेश उर्फ भैराराम घांची ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को फोन किया था और कहा था कि वह इंदौर एसपी यूसुफ कुरैशी बोल रहे हैं। उनके रिश्तेदार को तत्काल 10 लाख रुपए की जरूरत हैं। आरोपी ने कहा कि 10 लाख रुपए जल्दी से RTGS करवाए जाए। इसके बाद फ़ोन कट गया। जब विधायक आकाश को इस बात पर शंका हुई तो उन्होंने एसपी यूसुफ कुरैशी को फ़ोन करके इसकी जानकारी ली। लेकिन एसपी यूसुफ कुरैशी ने इस बात से इनकार कर दिया।
इसके बाद विजयवर्गीय ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया हैं। कहा जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी राजस्थान के जोधपुर में छुपा बैठा हुआ था।बताया जा रहा है आरोपी अब तक एसपी, विधायक, मजिस्ट्रेट बनकर 16 जिलों में 60 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए ठग चुका हैं। आरोपी राजस्थान में मिस्टर नटवरलाल के नाम से चर्चित हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।